कुंभ नगरी उज्जैन की गाथा पर आधारित सीडी ‘यह नगरी उज्जैन’ का विमोचन

उज्जैन। कुंभ नगरी उज्जैन की गाथा को शब्दों में पिरोकर बनाए गीत की सीडी ‘यह नगरी उज्जैन’ का विमोचन आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरीजी महाराज एवं म.प्र. भाजपा संगठन के प्रभारी विनय सहस्त्रबुध्दे द्वारा किया गया।
गायक राजेश श्रीवास द्वारा गाये गीत की सीडी पीएनएस साउंड मीडिया की ओर से निर्मित की गई है। जिसके प्रोड्यूसर पंकज शर्मा तथा म्यूजिक डायरेक्टर सत्या खरे हैं। विमोचन अवसर पर विधायक अनिल फिरोजिया, सतीश मालवीय, दीपक बैलानी, अभिनंदन श्रीवास, अंशुमन श्रीवास, यशराम, सुदर्शन आयाचित, शोभित शर्मा, महेश सीतलानी, महेन्द्र यादव, आदेश धुरिया हैं। राजेश श्रीवास के अनुसार अवंतिका नगरी की सनातन परंपरा पर आधारित गीत का आॅडियो और लिरीकल वीडियो बनाया गया है।
Video Ke Liye Isse Click Kare