EBN-E-BATUTA
Rating- 3 Star
Director:- Varun Middha
Cast:- Omkardas Manikpoori, Rajiv Varma, Dev Gohar, Satyandra Khare, Nazea Sayed
इब्न ए बतूता , एक छोटे पैकेज में बडा मनोरंजन है ।
हीरा ( ओंमकार दास मानिकपुरी ) , विजय ( देव गौहर ) और लवली ( सत्येन्द्र खरे) ये तीनो दोस्त हैं। इन तीनो को गाँव के लोग निहायती कामचोर और बेकार समझते हैं। लवली गाँव कि एक लड़की बबली से प्रेम करता है। ये कहानी इन केंद्रीय पात्रों के इर्दगिर्द घूमती है। एक दिन अचानक एक अंतरिक्ष यान उनके गाँव में उतरता है, उसमे से दो एलियंस उतरते हैं जिनका मुख्य मकसद धरती से गुरत्वाकर्षण चुराके धरती तबाह करना है, लेकिन गाँव वाले उन्हें भगवान् बना देते हैं और तीनो किरदार धरती को इन एलियंस से बचाते हैं।
निर्देशक और लेखक वरुण मिड्ढा ने कहानी और निर्देशन में बहुत ही सूझबूझ से तालमेल बनाकर रखा हे , जिस बजह से फ़िल्म सही दिशा तय करती है। फ़िल्म में VFX काफी उचित है। सभी अभिनेताओं ने उनके पात्रों को अच्छी तरह से निभाया है। यह फ़िल्म मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी देती है। यह फ़िल्म साफसुथरी और पारिवारिक फ़िल्म है।
जहा बड़े से बड़े प्रोडक्शन की फिल्में इस सप्ताह रिलीज़ हुई है .. लेकिन यह फ़िल्म छोटे पैकेज के साथ बड़ा धमाका है। अंत में मैं यही कहना चाहूंगा फ़िल्म से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती। ये फ़िल्म बॉलीवुड में एक नयी मिसाल कायम करेगी और अंदाजा पहले दिन ६ से ७ करोड़ रुपये का कलेक्शन दे सकती है। और तो और साथ वाली फिल्मो को कड़ी टक्कर देगी। मैं दर्शको से यही कहना चाहूंगा अगर इस सप्ताह में कुछ एंटरटेनमेंट के साथ मेसेज लेना चाहते हे तो एक बार ज़रूर ये फ़िल्म देखने जाये।
No comments:
Post a Comment