Thursday 3 April 2014

Main Tera Hero Film Review


Main Tera Hero 
Rating- 4 Star Rating: Recommended4 Star Rating: Recommended

Director:- Devid Dhawan
Cast:- Varun Dhawan, Nargis Fakhri, Ileana D'Cruz


हमेशा कि तरहा डेविड धवन कि फ़िल्म वही कहानी नये प्याकेट में दर्शको को दी गयी हैं।  बस किरदार और हैं।  लेकिन इस फ़िल्म मैं कोइ तालमेल हैं ही नहीं और कॉमेडी कि बात करेंगे तो सोचकर हसन पड़ेगा।  डेविड धवन कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मे बना चुके हैं जेसे गोविंदा और सलमान खान उस फिल्मो को याद करेंगे तो यह एक बड़ी कमजोर फ़िल्म है।  और वरुण धवन ने  कॉमेडी और एक्टिंग कि कोशिस कि हे लेकिन पूर्णतहा असफल रहे हे। और बाकि दूसरी कास्ट के बारे में तो पता ही हैं कि बहोत ही कमजोर दर्जे के एक्टर्स है।  यह फ़िल्म आपको कतही एंटरटेन नहीं करेगी लेकिन एक सिरदर्द बंनजायेगी । मैं दर्शकों को यही कहूंगा ऐसी  फ़िल्म को देखकर अपना पैसा बर्बाद ना करे। अगर आप बहोत बड़े वरुण के फेन  हैं तो फ़िल्म देखने जाते वक्त स्यारेडोन जरुर साथ ले कर जाये।  मीडिया और अन्य क्रिटिक द्वारा इस फ़िल्म को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। वो कतही सच नहीं है,  और फरेबी पब्लिसिटी किया जा रहा है।  अंत मैं आपका मत हैं कि क्या देखे।   

No comments:

Post a Comment